शाही रोजा इफतार मैं उमडे हजारों रोजेदार, सभी समाज प्रमुख शामिल हुए
रायपुर छत्तीसगढ़ – रमजान के पवित्र महीने के 27 रोजे पर आज रविवार को रायपुर मुस्लिम हाल बैजनाथ पारा में हुसैनी सेना का शाही रोजा इफ्तार जो 19 व साल था आज संपन्न हुआ जिसमें हजारों रोजेदार शामिल हुए इस कौमी एकता भाईचारा का संदेश देते हुए आज कार्यक्रम में महापौर ऐजाज ढेबर , योगेश अग्रवाल राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष शकील अहमद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश प्रभारी डॉ सलीम राज , अध्यक्ष उर्दू अकादमी इदरीश गांधी ,सुरेश मसीह सेंटपाल चर्च, रिंकू रंधावा राधेश्याम विभार , अनवर हुसैन पार्षद मौदापारा ,कामरान अंसारी पार्षद सहित हजारों रोजेदार पहुंचे आज अतिथियों का स्वागत सेना के संरक्षक नईम रिजवी अशरफी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहील रउफी ,प्रदेश उपाध्यक्ष कय्यूम अली महासचिव रफीक गोटिया, शेख अफसर, मोहम्मद अमजद खान, शेख अमीन चांद अहमद ,इरशाद अली,मोहम्मद आमिर ,मोहम्मद सदीक शाजी सानी ,शहर अध्यक्ष सूफ़ी अवेश,निजाम कुरैशी, साजिद कुरैशी ,जफर इकबाल ,नावेद अशरफ, जावेद खान झब्बू, मोहम्मद रियाज खान मेहराज बेग ,मंसूर बेग ,मोहम्मद अशफाक खान, मोहम्मद मुजफ्फर मुज्जु तोहिद खान मोहम्मद मोहसिन खान ,फारुख खान गोलू भाई जमा भाई अशरफ जीशान भाई जावेद मोहम्मद जावेद अशरफ ने इस्तकबाल किया जीवन का पहला रोजा रखने वाले ऐसे नन्हे बच्चों को आज इफ्तार में इकबाल कर सम्मान किया गया योगेश अग्रवाल ,शकील अहमद ,डॉक्टर राज के द्वारा छोटे बच्चों को जानमाज तसबी देकर सम्मान किया गया | इसमें “नन्हें रोजेदार”जो बच्चे पहली बार रोजा रखे है उनका सम्मान किया गया, और “अवाम के खिदमतगार” कमेटी वा ग्रुप रमजान मैं जिन्होंने आवाम की खिदमत की है उनका सम्मान किया गया , इसके बाद अतिथियों का उद्बोधन हुवा और रोजा इफ्तार में शामिल रोजेदार कोभोजन कराया गया
Share this content:
Post Comment