रजा युनीटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के द्वारा कई मुद्दों को लेकर की गई सेमिनार संपन्न….
दिनांक 07.07.2024 को रजा युनीटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की जानिब से रसूलपुर अम्बिकापुर में पिस कमेटी और काउंसलिंग सेंटर के विषय में सेमिनार का आयोजन किया गया उक्त सेमिनार रजा युनीटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष जनाब शादाब आलम रजवी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सेमिनार में पीस कमेटी और काउंसलिंग सेंटर के महत्व को बताया गया। सेमिनार के प्रमुख वक्ता अधिवक्ता नौशाद सिद्दीकी ने इस बात पर जोर दिया, कि आपसी सामप्रदायिक सद्भाव को बनाये रखने के लिए पीस कमेटी एवं अनावश्यक मुकदमा बाजी से बचने और आपसी कटुरता को समाप्त करने के लिए काउंसलिंग सेंटर की आवश्यक्ता है। रजा युनीटी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के युनिट अम्बिकापुर के जिला अध्यक्ष मंशुर आलम रजवी ने भी यह व्यक्त किया, कि पीस कमेटी और काउंसलिंग सेंटर आपसी एकता और भाईचारा को बढ़ाने के लिए एक शश्क्त माध्यम होगा। अंत में सेमीनार के अध्यक्ष शादाब आलम रजवी ने पीस कमेटी और काउंसलिंग सेंटर का गधन स्थापना करने का आश्वासन देते हुए सभी को ध्यन्यावाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। उक्त सेमिनार मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष शादाब आलम रजवी,प्रदेश वरिष्ट वक्ता अधिवक्ता नौशाद सिद्दीकी ,प्रदेश
कोषाअध्यक्ष-ताहिर हुसैन, प्रदेश सचिव-गुलाम मुस्तफा शमीमी,प्रदेश प्रभारी-सहजाद अली शेख,प्रदेश सचिव-शाजिद अशरफ
प्रदेश मिडीया प्रभारी-आमीन हुसैन रजवी जिला अध्यक्ष-मंशुर आलम रजवी मुख्य इरशाद खान, छोटन खान, असगर अली, आदील सिद्दीकी, एवं सभी सम्मान्यगण सामिल हुए। जिन्होंने हर्ष व्यक्त किया और कार्यक्रम की सराहना की।
Share this content:
Post Comment