×

रजा यूनिटी फाउंडेशन ने वित्तीय अनिमित्ता के आरोप लगाने वालो से लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण एवं आरोप सिद्ध करने हेतु मांगा दस्तावेज….

रजा यूनिटी फाउंडेशन ने वित्तीय अनिमित्ता के आरोप लगाने वालो से लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण एवं आरोप सिद्ध करने हेतु मांगा दस्तावेज….

आप को बता दें की बीते दिनों रजा यूनिटी फाउंडेशन से जुड़े कुछ व्यक्तियों द्वारा संगठन के सदस्यों से वित्तीय अनिमित्ता को लेकर आरोप लगाया था की सदस्यों द्वारा वित्तीय जानकारी सार्वजनिक की जाए ऐसे में सदस्यों द्वारा वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करने हेतु सहमति बन गई, जिसके बाद सदस्यों ने आरोप लगाने वालो पर आरोप किस आधार पर लगाया गया? इसे लेकर दस्तावेज की मांग कर दी गई है।

इसी मामले को लेकर संगठन द्वारा विज्ञप्ति द्वारा इसकी सूचना भी दी गई है….

IMG-20250113-WA0011 रजा यूनिटी फाउंडेशन ने वित्तीय अनिमित्ता के आरोप लगाने वालो से लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण एवं आरोप सिद्ध करने हेतु मांगा दस्तावेज....

….

रजा यूनिटी फाउंडेशन एक पंजीकृत और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्ध संस्था है, जिसका उद्देश्य गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना है।

हाल ही में कुछ सदस्यों द्वारा संगठन पर आरोप लगाए गए हैं, जो कोर कमेटी के समक्ष जांच के अधीन है। शादाब आलम रजवी द्वारा अपने स्पष्टीकरण हेतु वित्तीय दस्तावेज एवं अन्य अभिलेख कोर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। कोर कमेटी आपसे निवेदन करती है कि आपके द्वारा लगाये गये वित्तीय आरोपों को सिद्ध करने हेतु दस्तावेज, प्रमाण एवं स्पष्टीकरण ऑनलाइन (कोर कमेटी प्रतिनिधि मो. अल्ताफ अंसारी मो. व्हाटस एप न. 9131489590 में) अथवा ऑफ लाइन माध्यम से (जनाब मो० अल्ताफ अंसारी से मोबाइन द्वारा संपर्क कर) हमारे कार्यालय में दिनांक 18.01.2025 तक 05 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

आपके द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण एवं प्रस्तुत दस्तावेज के आधार को प्रमुखता से मानते हुए शादाब आलम रजवी पर कोर कमेटी उचित कार्यवाही एवं वित्तीय रिकव्हरी सुनिश्चि करेगी। आपको यह भी अवगत कराया जाता है कि कोर कमेटी अपने स्तर पर जांच एवं दस्तावेज उपलब्ध कराने उपरांत विभिन्न मुस्लिम समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बुद्धिजिवियों की जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी।

निष्पक्ष जांच हेतु संगठन कोर कमेटी आपसे सहयोग की आपेक्षा रखती है।

Share this content:

Previous post

ब्रेकिंग | इजरायली कब्जे वाले युद्धक विमानों ने दक्षिणी गाजा पट्टी के पश्चिमी खान यूनिस में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर हवाई हमला किया।

Next post

कबीरधाम : जिला कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता: 4 साल से फरार अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

Post Comment

error: Content is protected !!