×

रिटायर्ड आर्मी के जवान व शिक्षक अब्दुल सईद खान ने निभाया अपना वादा, बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को अपने वेतन से दिया 15 हजार रुपए

रिटायर्ड आर्मी के जवान व शिक्षक अब्दुल सईद खान ने निभाया अपना वादा, बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को अपने वेतन से दिया 15 हजार रुपए

IMG-20240815-WA0018 रिटायर्ड आर्मी के जवान व शिक्षक अब्दुल सईद खान ने निभाया अपना वादा, बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को अपने वेतन से दिया 15 हजार रुपए

ग्राम महाराजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अब्दुल सईद खान की नेक पहल

कबीरधाम जिले के ग्राम महाराजपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक अब्दुल सईद खान ने एक नेक पहल की है। इन्होंने आज 15 अगस्त के मौके पर अपना वादा पूरा किया है। दअरसल, इन्होंने बोर्ड परीक्षा के टॉपर बच्चों को अपने वेतन से रुपए देने की घोषणा किया था। श्री खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर कक्षा 10 वी परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महराजपुर में कक्षा दसवीं में कुल 55 विद्यार्थी में अरनव गुप्ता पिता शैलेंद्र गुप्ता माता सुकृति गुप्ता ने 95.50%प्राप्त कर जिला में छठा स्थान बनाया। विद्यालय में हिमांशु पटेल 89% द्वितीय, टिकेश्वरी पटेल 86.05% तृतीय, के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। आज 15 अगस्त को कार्यक्रम के दौरान अरनव गुप्ता को 11 हजार रुपए, हिमांशु पटेल को 2100 रुपए,टिकेश्वरी पटेल को 2000 रुपए नगद राशि दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम से पहले ही अपनी तरफ से पुरस्कार राशि की घोषणा किया था। आज अपने वादा को पूरा किया है।इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री भीखम पटेल, सरपंच श्री मोहन राडेकर, रमेश जायसवाल, गुलाब जायसवाल, संस्था के प्राचार्य चंद्रशेखर चौधरी ,व्याख्याता ठाकुर प्रसाद नायक , मुकेश ठाकुर , राजेश चंद्रवंशी , चरणजीत सिंह पाहुजा, रंजना मिश्रा, मधुरिमा सोनी, अलका शर्मा, प्रियंका मेहरा, गायत्री तिवारी, सीमा मरकाम , सेवानिवृत भोले विश्वकर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित थे। बता दे कि अब्दुल सईद खान पूर्व में देश के भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) में जवान रहे है। वे वर्ष 2017 को रिटायर्ड हुए है। इसके बाद वर्ष 2024 को व्यापम भर्ती के माध्यम से भूतपूर्व कोटे से शिक्षक बने है।

Share this content:

Previous post

78 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवर्धा मुस्लिम समाज के प्रबंधक द्वारा फहराया गया तिरंगा।

Next post

महिला के घर में जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लोहारा पुलिस द्वारा ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया।

Post Comment

error: Content is protected !!