×

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर हो रहा त्वरित बिजली आपूर्ति बहाल

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर हो रहा त्वरित बिजली आपूर्ति बहाल

IMG-20240930-WA0007 मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर हो रहा त्वरित बिजली आपूर्ति बहाल

ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

रायपुर, 29 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इसी कड़ी में बागीचा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कामारिमा पोसकट में ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही थी। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के निर्देश पर तत्काल यहां पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share this content:

Previous post

दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना’ से बदली अन्नू की तकदीर

Next post

आज सुबह गाजा शहर के पश्चिम में अल-शाती शरणार्थी शिविर में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले के बाद की स्थिति।

Post Comment

error: Content is protected !!