×

52 पत्ती ताश के माध्यम से हार जीत पर दाव लगाकर नगदी रकम का जुआ खेलने वाले 05 जुआरियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

52 पत्ती ताश के माध्यम से हार जीत पर दाव लगाकर नगदी रकम का जुआ खेलने वाले 05 जुआरियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

थाना- सिटी कोतवाली जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़) दिनांक-26.02.2024

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ। कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दानाबाबु मिल के पीछे नहर पार कवर्धा में कुछ जुआरी 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये पते पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01. दिपेश चतुर्वेदी 02. मनोज नट 03. परवेश सारथी 04. हेमंत चतुर्वेदी 05. रामबाबू जोशी सभी सा. रेवाबंद तालाब के पास थाना सिटी कोतवाली जिला कबीरधाम को आम जगह पर 52 पती ताश से रूपये पैसो पर दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष पकड़ा गया। आरोपियों के जुआ फड से नगदी रकम 4650/-रूपये व 52 पत्ती ताश पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-129/2024 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही।

img-20240227-wa00013717267749367809625-300x161 52 पत्ती ताश के माध्यम से हार जीत पर दाव लगाकर नगदी रकम का जुआ खेलने वाले 05 जुआरियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share this content:

Previous post

लूटपाट करने वाले 01 आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Next post

Big Breaking News, कवर्धा :- प्रोफेसर कॉलोनी स्थित हुए डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा 4th शादी को लेकर हुए विवाद के कारण हुई हत्या, आरोपी को रायपुर से हिरासत में लिया गया।

Post Comment

error: Content is protected !!