×

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन….

image_search_17229535498316882536074981137990 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....शिविर में 208 मरीजो का जांच एवं उपचारकवर्धा, 6 अगस्त 2024। 06 अगस्त 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मंशानुरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र सहित मैदानी क्षेत्रों के ग्रामों स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज के मार्गदर्शन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनोद चंद्रवंशी ने बताया कि पिपरिया में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में कुल 208 मरीजो का जांच एवं उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक जैसे स्त्रीरोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मेडिसीन, सर्जरी रोग, दंत रोग तथा नेत्र परीक्षण आदि द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।img-20240806-wa00189134453240091090006 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....उन्होंने बताया कि शिविर में स्त्रीरोग संबंधित 36 मरीज, अस्थि रोग संबंधित 18 मरीज, शिशुरोग संबंधित 34 मरीज, सर्जरी रोग संबंधित 12 मरीज, मेडिसीन रोग संबंधित 82 मरीज, दंत रोग संबंधित 11 मरीज, नेत्र परीक्षण संबंधित 15 मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। इस शिविर मे सभी रोगों के विशेषज्ञों की उपस्थिति देखकर सभी मरीज खुश दिखे और शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये और साथ ही मरीजो ने सुझाव भी दिया कि आवश्यकतानुसार ऐसे शिविर होते रहना चाहिए ताकि लोगो को अधिक से अधिक सुविधा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओ मे मिल सके।img-20240806-wa00138752820956043526673 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....img-20240806-wa001445457772952182839 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....img-20240806-wa00152791312590490207852 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....img-20240806-wa00167491587715259807832 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन....

Share this content:

Previous post

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भागा कर ले जाने वाले और दुष्कर्म करने वाले आरोपी दौलत पटेल पिता दशरथ पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन कटंगी थाना गंडई जिला के सी जी हाल तुरकापल्ली यूनिटी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के सामने थाना तुक्कापल्ली जिला मेडसल, तेलंगाना को सहसपुर लोहारा पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

Next post

Breaking | EasyJet Airlines joins other airlines in canceling flights to Israel, suspending its services to Tel Aviv until March 29, 2025.

Post Comment

error: Content is protected !!