×

मास्टर रियाज़ुद्दीन (रियाज़) क़ादरी को मिला दिल्ली में “राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार-2024”

मास्टर रियाज़ुद्दीन (रियाज़) क़ादरी को मिला दिल्ली में “राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार-2024”

image_editor_output_image-307956081-1725788706020 मास्टर रियाज़ुद्दीन (रियाज़) क़ादरी को मिला दिल्ली में "राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार-2024"

कवर्धा-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नेऊरगांव खुर्द , विकास खंड – बोड़ला , ज़िला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) में पदस्थ शिक्षक- रियाज़ुद्दीन (रियाज़ )क़ादरी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नेशनल अवार्ड से ग़ालिब अकादमी दिल्ली में 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के मौके पर एजाज नामा इज़्ज़त अफ़जाई (सम्मानित) किया गया ।
समाज और सूबा-ए-छत्तीसगढ़ में मास्टर रियाज़ क़ादरी के नाम से मशहूर शिक्षक को उर्दू की ख़िदमत का एजाज़ नामा दिया जाना क़ाबिले फ़ख़्र की बात है। मास्टर साहब समाज के लोगों को तालीम हासिल करने के लिए हमा वक़्त पेश पेश रहकर तालीम बेदारी मुहीम चलाते हैं । सामाजिक व मज़हबी प्रोग्राम में भी लोगों को तालीम हासिल करने के लिए हौसला अफ़जाई करते रहते हैं।
मास्टर रियाज़ क़ादरी द्वारा सन् 2006 से लेकर अब तक पढ़ाई छोड़ चुके जवान लड़के लड़कियां महिलाएं
सहित 1075 से अधिक छात्रों को उर्दू भाषा के साथ प्राइवेट , पत्राचार के जरिए दसवीं, बारहवीं , उर्दू माहिर , उर्दू अदीब , उर्दू डिप्लोमा जैसे कोर्स में दाखिला दिलाकर कामयाब कर चुके हैं।
वर्तमान में शिक्षकीय कार्य के साथ-साथ ज़िला उर्दू इंचार्ज, कबीरधाम के ओहदे पर भी हैं। सन् 2023 में छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा बेहतरीन जिला उर्दू इंचार्ज के एजाज़ से नवाजा जा चुका है।

कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पूरे मुल्क से शिक्षकों प्रवक्ताओं और प्रोफेसरों और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को
शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार जैसे उल्लेखनीय कार्य करने पर या किसी भी शिक्षक – शिक्षिकाओं या कर्मचारी द्वारा विद्यालयों , कॉलेज या डिग्री कॉलेज के लिए किए गए योगदान के लिए भारत के सभी राज्यों में से 50 शिक्षक शिक्षिकाओं. प्रोफेसर्स या कर्मचारीयों को नेशनल अवार्ड के लिए चुनकर एजाज़ नामा दिया गया। जिसमें इस बार मास्टर रियाज़ क़ादरी को भी नेशनल उर्दू अवार्ड से नवाजा गया।
जिसके लिए मास्टर रियाज़ क़ादरी ने कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के जुमला मेंबरान को निष्पक्षता के साथ नाम चुनकर अवार्ड दिये जाने पर शुक्रिया अदा किया । और आगे भी शिक्षक के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने का भरोसा दिया है। मास्टर साहब को अवार्ड मिलने पर पूरे परिवार व समाज और शहर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी , साथ ही शागिर्दों ने फरह़त व शादमानी के साथ इज़हार-ए-मसर्रत पेश किया।‌
शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होने मुबारकबाद देने वालों में शिक्षक व ग्रामीणजन –
मुफ़्ती मारूफ़ रज़ा मंज़री साहब, जनाब रहीम मोहम्मद खान (प्र. प्राचार्य) , प्रधान पाठक श्री संजय कुमार वर्मा जी , रामचंद्र वर्मा , ओम प्रकाश कुर्रे , सुनील कुमार वर्मा, शेख मोहम्मद कलीम , एम.जी. कादरी,
जनाब रोशन खान जी, भारती जी, ख़ैरून्निसा , मौलाना इरफान मिस्बाही सा., हाजी सलीम हिंगोरा,अ. कादिर कुरैशी, अशफाक खान , ताहिर खान, कमलेश लांझे, अ. सुब्ह़ान हाशमी , आज़म मिर्जा, इमरान खान, मौलाना रियासत नूरी, हमीदुल्लाह खान , वसीम भाई, सरताज खान (उप सरपंच), अ. लतीफ़ खान, हाजी नजमुद्दीन रायपुर, सफेरूद्दीन , अशरफ़ खान,
सरताज खान (उप सरपंच), अ. लतीफ़ खान, हाजी नजमुद्दीन रायपुर, सफेरूद्दीन , अशरफ़ खान, मौलाना मकबूल रज़ा, समीर खान, अब्दुल कलाम, मोहम्मद अख़्तर रज़ा
व तमाम दोस्त व अहबाब ने भी मुबारकबाद पेश करते हुए दुआएं दी ।

img-20240908-wa00056089893696984795745 मास्टर रियाज़ुद्दीन (रियाज़) क़ादरी को मिला दिल्ली में "राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार-2024"

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!