महतारी वंदन योजना दावा आपत्ति सूचना
संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ का पत्र क्रं. एफ-3-23/2023/50 नवा रायपुर दिनांक 02.02.2024 एवं संशोधित पत्र क्रं. 11512 दिनांक 20.02.2024 तक महतारी वंदन योजना 2024 के अंतर्गत 20.02.2024 तक निकाय क्षेत्र से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। जिसे सत्यापित किया जाकर आंगनबाड़ी केन्द्र वार अंनतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 23.02.2024 से 25.02.2024 तक कार्यालयीन समयावधि तक अवलोकन हेतु संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र/नगर पालिका कवर्धा के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। निर्धारित समयावधि में सूची का अवलोकन कर दावा आपत्ति मय साक्ष्य दस्तावेज सहित संबंधित वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नही की जावेगी।
विनीत
नगर पालिका परिषद कवर्धा
Share this content:
Post Comment