×

लोहारा के राजा खड्ग राज सिंह ने किया साहू समाज के मांगो का समर्थन

लोहारा के राजा खड्ग राज सिंह ने किया साहू समाज के मांगो का समर्थन

image_editor_output_image-1482917388-1727093868398 लोहारा के राजा खड्ग राज सिंह ने किया साहू समाज के मांगो का समर्थन

सहसपुर लोहारा – कवर्धा जिले के साथ पुरे राज्य को झकझोर देने वाले लोहारीडीह कांड की जांच के लिए प्रदेश साहू समाज का 15 सदस्यों की टीम ने लोहारीडीह पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाखात कर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट कर पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली। यहां की हृदयविदारक घटना से आहत साहू समाज के दल ने सरकार से पीड़ित परिवार के आश्रितो को 1-1 करोड़ का मुआवजा, मृतक प्रदीप साहू के बेटे के लिए शासकीय नौकरी, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को तुरंत पुलिस सेवा से बर्खास्त कर उनके ऊपर अपराध दर्ज किया जाय , गांव के लोगो को अमानवीय तरीके से मारने उन्हें पताड़ित करने और अपमानित करने वाले रेगाखार थाना के प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उनके ऊपर अपराध दर्ज किया जाय , कवर्धा जेल जहाँ प्रशांत साहू की दर्दनाक मौत हुई वहां के जेलर को बर्खास्त कर उनके ऊपर अपराध दर्ज किया जाय, लोहारीडीह में जो बेगुनाह लोग जेलों में बंद है उसे छोड़ा जाय, लोहारीडीह के पुरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग सरकार से की है। जिसे सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं आम आदमी पार्टी की लोहारीडीह प्रदेश जांच समिति के सदस्य राजा खड्ग राज सिंह ने समर्थन देते हुए साहू समाज की मांग को जायज ठहराया है। राजा खड़गराज सिंह ने बयान जारी करते हुए कहाँ की साहू समाज के प्रदेश संगठन के 15 सदस्यों का दल गांव पहुंचकर समस्त पहलू की बारीकी से जांचकर अपनी मांग रखी है। जो पूरी तरह से जायज है। जिसे सरकार तत्काल पूरा कर साहू समाज के साथ ही इस जिले के समस्त अमन पसंद,शांतिप्रिय आमजनता के साथ न्याय हो सके। राजा खड़गराज सिंह ने सरकार में बैठे लोगो से भी ये अपील की है की वो इस घटना की गंभीरता को समझे प्रशासन और अपनी गलती को सुधारे ना की दुसरो के ऊपर आरोप लगाकर इस दर्दनाक घटना पर अपना बचाव करने का प्रयास करे। ये घटना केवल यहां की शांतिप्रिय, मेहनतकश साहू समाज बस से नहीं जुडा ये कवर्धा जिले के समस्त आमजनता को झकझोरने वाला मुद्दा है। इस लिए जितनी जल्द लोहारीडीह के लोगो के साथ न्याय हो इस पर सरकार ध्यान दें। राजा खड़गराज सिंह ने आगे कहाँ की सरकार अब ये सुनिश्चित करे की पुलिस का बेरहम, भयानक, क्रूर चेहरा इस राज्य की शांतिप्रिय, अमन पसंद, शांति पसंद लोगो को दोबारा देखने को ना मिले।

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!