अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे दो आरोपीयो को थाना लोहारा पुलिस ने रंगे हाथो धर दबोचा।
थाना स0 लोहारा जिला- कबीरधाम (छ.ग.) दिनांक- 27/02/24
आरोपीयो के कब्जे से कच्ची महुआ शराब जप्त, छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत किया गया कार्यवाही।
थाना सहसपुर लोहारा पुलिस टीम के द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर अवैध शराब बिक्री, गाँजा बिक्री एवं परिवहन तथा जुआ, सट्टा जैसे अपराधिक कृतों पर पूर्णता: लगाम लगाने लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबीर सुचना पर दिनांक- 26/02/2024 को बिजली आफिस स0 लोहारा के सामने घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति
आरोपी देवराज निषाद के कब्जे से एक पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा मे रखे करीबन 06 लीटर देशी महुआ शराब एंव आरोपी सोहन सिन्हा के कब्जे से एक काला रंग के प्लास्टिक बैग में रखे 02 नंग प्लास्टिक डिब्बा पीला कलर में रखे कुल करीबन 12 लीटर महुआ शराब कुल जुमला 18 लीटर करीबन देशी कच्ची महुआ शराब कुल किमती 2700/ रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर थाना स0 लोहारा में अपराध क्रमांक 60/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।
Share this content:
Post Comment