×

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 19 मार्च से 22 मार्च तक किड्स कैम्प का आयोजन,जल्द कराए रजिस्ट्रेशन और ले वेलकम किट

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 19 मार्च से 22 मार्च तक किड्स कैम्प का आयोजन,जल्द कराए रजिस्ट्रेशन और ले वेलकम किट

कवर्धा :- गुरुकुल स्कूल में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी रजिस्ट्रेशन काउंटर आपके सुविधा के लिए हर्ष परिधान के बाजू में रखा गया है,
अभिभावक गण,
आप सभी को यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी किड्स कैंप का आयोजन (19 मार्च से 22 मार्च 2024 समय सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक)कर रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹100 है। आप सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक रजिस्ट्रेशन काउंटर को हर्ष परिधान कवर्धा के बाजू में रखा गया है। जहां आप जाकर रजिस्टर करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको एक वेलकम किट दिया जाएगा, उस वेलकम किट में टी शर्ट एवम् कैप है।उसे आप अपने बच्चों को पहना कर स्कूल भेजेंगे, यह व्यवस्था समय की बचत एवम् एकरूपता के लिए की जा रही है। जिसमे आप सभी से अपेक्षित सहयोग की आशा है।

नोट:- (1) प्रथम दिन दिए गए वेलकम किट(टी शर्ट एवम् कैप) को पहन कर आना अनिवार्य हैl
(2) रजिस्ट्रेशन का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक दिनांक 18/03/2024 को रहेगा।
(3)रजिस्ट्रेशन चार्ज सिर्फ 100 रुपये है. बाकी अन्य सुविधा बस, खाना-पीना और सभी गतिविधियाँ निशुल्क हैं। इस कैंप में बच्चे बहुत से मजेदार खेल, तैराकी, कला और शिल्प, जादू शो, कठपुतली शो का आनंद लेंगे।
(4) आप अपने बच्चों को सिर्फ पानी की बोतल एवम् एक रुमाल के साथ उनके बैग में नाम और फोन नंबर लिखकर आवश्यक रूप से भेजेंगे।
(5) अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:
(A) 7389879377
(B) 7999583734
(C) 9340948763

image_editor_output_image-887982086-17108561896777072992002056362312 गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 19 मार्च से 22 मार्च तक किड्स कैम्प का आयोजन,जल्द कराए रजिस्ट्रेशन और ले वेलकम किट

Share this content:

Previous post

शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के इलाज हेतु जिले का एकमात्र मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल चंद्रायन हेल्थ केयर

Next post

होली पर हुड़दंग: मुस्लिम परिवार पर जबरन रंग डाला, आरोपियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, क्लिक कर पढ़े पूरी खबर

Post Comment

error: Content is protected !!