×

पिपरिया, कबीरधाम : पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका द्वारा आयोजित….

पिपरिया, कबीरधाम : पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका द्वारा आयोजित….

IMG-20250215-WA0006-scaled पिपरिया, कबीरधाम : पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका  द्वारा आयोजित....

पाँच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आयुष ग्राम मरका शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका, विकासखंड – कवर्धा जिला – कबीरधाम छत्तीसगढ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस,

दिनांक-15/02/2025,

दिन- शनिवार

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में योगाचार्य लेखु चंद्रवंशी जी, वैद्य लव कुमार वर्मा, डॉ विनोद चंद्रवंशी, प्रभारी डॉ बॉबी चंद्रवंशी उपस्थित थे। योग शिविर कार्यक्रम में सभी को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया, कि योग का महत्त्व अत्यधिक है, क्योंकि यह शरीर और मस्तिष्क के बीच संतुलन स्थापित करता है। यह तनाव को कम करने, शारीरिक में लचीलापन बढ़ाने, मानसिक शांति और ध्यान में सुधार लाने में मदद करता है। नियमित योग अभ्यास से रोग प्रतिकारक क्षमता भी मजबूत होती है, और जीवन में संतुलन आता है। इस शिविर में प्राथमिक शाला मरका, माध्यमिक शाला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरका, कृष्णा पब्लिक स्कूल देवरी के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी तथा ग्रामवासी सम्मिलित हुए, एवं अंकुरित अनाज, सलाद, केला, और काढ़ा वितरण किया गया तथा बच्चों को पुरस्कार के रूप में पेन, पेंसिल, रबर, एवं कटर दिया गया, और अतिथिगण का श्रीफल, डायरी और पेन देकर भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में पी. टी. स. आशीष कुमार धुर्वे एवं मनबोध यादव योग प्रशिक्षक का विशेष योगदान रहा।

img-20250215-wa00048128699669658337540 पिपरिया, कबीरधाम : पांच दिवसीय योग शिविर का आज अंतिम दिवस, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मरका  द्वारा आयोजित....

Share this content:

Previous post

कबीरधाम : सुरक्षित मतगणना – निष्पक्षता एवं पारदर्शिता हेतु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Next post

Breaking : “मैं अब नरसंहार में भागीदार नहीं रहूँगा… यह वही है जो हमारे शासक वर्ग ने तय किया है कि यह सामान्य होगा।”

error: Content is protected !!