कबीरधाम : हाईवा ट्रक ने टीवीएस लुना को मारी टक्कर, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
आज दिनांक 10-12-2024 को ग्राम धनेलीडीह निवासी ईश्वर कौशिक (65 वर्ष) अपने वाहन टीवीएस लुना (वाहन क्रमांक CH06 B 5525) से बिजली का बिल जमा करने च्वाइस सेंटर उड़िया कला जा रहे थे। ग्राम चिलमखोदरा के नर्सरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ट्रक (क्रमांक CG09 JR 9892) के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके वाहन को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में ईश्वर कौशिक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शव को मर्चुरी, CHC लोहारा भेजा गया एवं मर्ग क्रमांक दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही की जा रही है।
Share this content:
Post Comment