कबीरधाम : धान खरीदी केंद्रों में जगह की किल्लत से परेशान समिति प्रबधंक एवं सदस्य, धान खरीदी केंद्रों से जल्द धान उठाव नहीं होने पर खरीदी हो सकती है बाधित.
आप को बता दें की धान खरीदी केंद्रों में समिति की जो बफर लिमिट होती है धान की मात्रा उससे अधिक हो गई है, ऐसे में धान का उठाव अति आवश्यक है, समय रहते धान उठाव न होने की स्थिति में धान खरीदी केंद्रों में धान रखने हेतु स्थल की कमी हो रही है। जिससे धान खरीदी प्रभावित होगी, ऐसे में धान खरीदी केंद्रों के समिति सदस्यों द्वारा धान उठाव के लिए निवेदन किया जा रहा है की जल्द धान का उठाव कराया जाए।
Share this content:
Post Comment