कबड्डी खेल का शुरूआत भारत से ही हुआ है-IPS डॉ. अभिषेक पल्लव
कबड्डी खेल का शुरूआत भारत से ही हुआ है, यह खेल अब पूरे विश्व में प्रसारित हो चुका है-पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव
वनांचल ग्राम सरईसेत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सोमवार को पंडरिया थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम सरईसेत में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। ग्राम सरईसेत पहुंचने पर हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव का कलश यात्रा निकालकर और बैंड बाजा के साथ पारंपरिक तरीके से आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने आयोजन समिति को 10 हजार रूपए सहयोग के रूप प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया। इस अवसर पर डीएसपी एवं पंडरिया थाना प्रभारी अमृता पैकरा उपस्थित थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने उपस्थित ग्रामीणों, युवाओं को कबड्डी खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि कबड्डी खेल का शुरूआत भारत से ही हुआ है, यह खेल अब पूरे विश्व में प्रसारित हो चुका है। कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें कई मिश्रित खेल है, इसमें रेसलिंग, रग्बी आदि खेलों का मिश्रण देखने को मिलता है। कबड्डी खिलाड़ी काफी चुस्त-फुर्तीला होते है और कदमों का बखूबी इस्तेमाल करते है। ये जबरदस्त खेल भी है और दूसरी तरफ कई कसरतों का मेल भी है। समय के साथ इस खेल का बहुत विकास हुआ है। आज ये खेल देश, विदेश और सब जगह गांव-गांव, शहरों में भी फैलता जा रहा है।
खेल के साथ-साथ पढाई भी महत्वपूर्ण है
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के साथ-साथ पढाई भी महत्वपूर्ण है। दोनों में ध्यान देना है। किसी भी प्रकार के नशा, मद्यपान, का सेवन ना करे। मोबाइल का कम उपयोग करें। खिलाड़ी खेल एवं पढाई में ज्यादा ध्यान दे। उन्होंने यातायात नियमों का पालन के संबंध में विस्तार से बताया।
देश सेवा करने का सुनहरा मौका
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्तमान में लगभग 6 हजार पुलिस की भर्ती निकाली गई है। उन्होंने कहा कि यहां जो बैठे खिलाडियों में यह दिखाई दे रहा है, यह खिलाड़ी पुलिस फोर्स में भर्ती होकर देश एवं जिला का सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राउंड, फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी कबीरधाम पुलिस द्वारा कराई जा रही है। आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पुलिस परीक्षा की तैयारी संबंधी लाभ ले सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त
वनांचल ग्राम सरईसेत के कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के आने से गांव में खुशी का महौल था। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव को अपने बीच पाकर खुश हुए।
Share this content:
Post Comment