×

जिला प्रेस क्लब में विधिवत चुनाव की माँग को लेकर, उपमुख्यमंत्री से रूबरू हुए जिले के पत्रकार.. मिला आश्वासन

जिला प्रेस क्लब में विधिवत चुनाव की माँग को लेकर, उपमुख्यमंत्री से रूबरू हुए जिले के पत्रकार.. मिला आश्वासन

IMG-20241018-WA0028-scaled जिला प्रेस क्लब में विधिवत चुनाव की माँग को लेकर, उपमुख्यमंत्री से रूबरू हुए जिले के पत्रकार.. मिला आश्वासन

उप मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही होगा विवाद का निराकरण

कोई भी दोषी हो छोड़ा नही जायेगा उचित कानूनी कार्यवाही होगी: उप मुख्यमंत्री

कवर्धा:- जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज कवर्धा विधायक कार्यालय में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिला प्रेस क्लब के संबंध में बताया कि विगत कई वर्षों से स्वयंभू अध्यक्ष बने प्रकाश वर्मा द्वारा लगातार मनमानी किया जा रहा है फर्जी निर्वाचन कर अध्यक्ष पद पर बने हुए है जिला प्रेस क्लब में नहीं होता विधिवत मासिक बैठक और ना ही सदस्य को आए व्यय का हिसाब दिया जाता है अध्यक्ष एवं कुछ स्वयंभू पदाधिकारी द्वारा जिला प्रेस क्लब के परिसर में बने कॉन्फ्रेंस हॉल एवं काम्प्लेक्स को निजी फायदा के लिए बिना कोई टेंडर बिना सदस्यों के सहमति के ही मनमानी तरीके से कम पैसे में किराए में दे दिया गया है जबकि विधिवत अगर उन दुकान का किराया दिया जाए तो जितने में किराए पर देना बताया गया है उससे कही ज्यादा में लेने लोग लाइन में लगे हुए है परंतु यह किस प्रकार का बंदरबाट हो रहा है जांच का विषय है जिसका प्रेस क्लब बैठक में प्रस्ताव भी नहीं लिया गया है ।सदस्यों ने मंत्री शर्मा को बताया कि इसकी शिकायत रायपुर रजिस्टार ऑफिस एवं कबीरधाम कलेक्टर एसडीएम एवं नगर पालिका में किया गया है सदस्यों द्वारा जिला प्रेस क्लब में विधिवत चुनाव की मांग किया जा रहा है और जब तक इस विवाद का पूर्ण रूप से समाधान नही होता है तब तक भवन परिसर को सिल किया जाए इन सभी बातों को उप मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुए जल्द ही एक बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ कर विवाद का निराकरण करने का आदेश नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक को दिया गया है जिससे जिले में पत्रकारों को कोई समस्या या विवाद से गुजरना न पड़े उपस्थित सभी सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किये

Share this content:

Previous post

विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अब मिलेगी कबीरधाम के चंद्रायन हॉस्पिटल में कैशलेस इलाज की सुविधा, चंद्रायन हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनोद चंद्रवंशी ने कहा ये हमारे लिए गर्व की बात है, जनता के लिए सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

Next post

कवर्धा : 24 अक्टूबर को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन

error: Content is protected !!