×

कॉंग्रेस के न्याय पत्र में सभी जाति,समुदाय के लोगों का फ़ायदा, महालक्ष्मी योजना से महिलाएं होंगी सशक्त-शादाब अहमद

कॉंग्रेस के न्याय पत्र में सभी जाति,समुदाय के लोगों का फ़ायदा, महालक्ष्मी योजना से महिलाएं होंगी सशक्त-शादाब अहमद

कॉंग्रेस की गारंटी पर प्रदेश की जनता लगाएगी मुहर,1 लाख मतों से बस्तर लोकसभा सीट जीतेगी कॉंग्रेस – Shadab Ahmad

IMG-20240421-WA0006 कॉंग्रेस के न्याय पत्र में सभी जाति,समुदाय के लोगों का फ़ायदा, महालक्ष्मी योजना से महिलाएं होंगी सशक्त-शादाब अहमद

जगदलपुर|
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हुए पहले चरण के मतदान के पश्चात बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर मीडिया संयोजक शादाब अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा,पहले चरण के मतदान के पश्चात यह साफ प्रतीत हो रहा है कि बस्तर लोकसभा सीट पर कॉंग्रेस की सरकार बनेगी..साथ ही छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर कॉंग्रेस का परचम लहराएगा..प्रदेश की जनता भाजपा के जुमलेबाजी से बहुत परेशान हो चुकी है इस बार बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों के खिलाफ जनता ने अपना बहुमूल्य मतदान किया है..लगभग 1 लाख मतों से बस्तर लोकसभा सीट कॉंग्रेस जीतेगी..
प्रदेश की जनता अब जुमलेबाजी नही बदलाव चाहती है,बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश की जनता कॉंग्रेस की गारंटी पर मुहर लगाने तैयार है..चुनाव से पूर्व जनता को विभिन्न योजना का लाभ देने वाली भाजपा की वही योजना चुनाव पश्चात जुमला साबित हो जाता है..पर इस बार पूरा जनमानस भाजपा के बहकावे में नही आने वाला इस बार प्रदेश की जनता ने अपना मन बदल लिया है जनता का उत्साह बता रहा है कि बस्तर सीट सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा सीटों पर कॉंग्रेस पार्टी जीतेगी..

मीडिया संयोजक शादाब अहमद ने आगे कहा,झूठे वादे कर भाजपा की सरकार बने चार महीने हुवे है और भाजपा अपने सभी वादों से मुकर कर जनता को सिर्फ छलने का कुत्सित कार्य किया है,देश में मोदी की गारंटी व प्रदेश में सांय सरकार की गारंटी पूरी तरह से फेल हो चुकी है।भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों के राशन पर कटौती हो रही है कॉंग्रेस की सरकार थी तो 35 किलो चावल पूरे प्रदेश की जनता को दिया जा रहा था और भाजपा सिर्फ 5 किलो चांवल ही जनता को दे रही है.वही कॉंग्रेस की सरकार ने राशन कार्ड धारकों को भरपूर राशन देने का कार्य किया है.इसका मतलब 1000रुपये देकर 20 किलो राशन को छीनने का कार्य सांय सरकार कर रही हैं।महतारी वंदन योजना के नाम से भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को भी नही छोड़ा, छत्तीसगढ़ में महिलाओं को तीन महीने की महतारी वंदन की राशि नहीं मिली है।साथ ही 70%महिलाएं अभी भी महतारी वंदन योजना से वंचित हैं..भाजपा सिर्फ और सिर्फ भाषण देना, जुमले देना, लोगो को बरगलाना आपस में लड़वाना, आदिवासी को लड़वाना, मंदिर मस्जिदो की राजनीति करना,किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण शोषण करना नौजवानों को बेरोजगार रखना का काम किया है।और यह भाजपा का असली चरित्र है..लेकिन जनता मोदी और भाजपा के चरित्र को समझ चुकी है प्रदेश में भाजपा लोकसभा चुनाव बुरी तरह से हार रही है

शादाब अहमद ने कहा,वहीं कॉंग्रेस के घोषणापत्र में जाति जनगणना, ओपीएस, नौकरी में 50 फीसदी महिला आरक्षण, किसानों के लिए स्वामीनाथन फॉर्मूले के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी, गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपये, मुफ्त इलाज, अस्पताल, श्रमिकों के लिए 25 लाख का हेल्थ कवर, डॉक्टर, टेस्ट, दवा, सर्जरी और बिना जमीन वालों को जमीन देने का वादा किया है..साथ ही युवा न्यायाधीश,परीक्षा लीक से मुक्ति, मजदूर न्याय के तहत 400 रुपये न्यूनतम मजदूरी श्रमिकों को इसके साथ ही हमारी कुल 25 गारंटी हैं और कांग्रेस सरकार जो बोलती है। वह करती है।

Share this content:

Previous post

अत्याधिक गर्मी की संभावना को देखते हुए मतदान केन्द्रों में पेयजल, छांव, मेडिकल कीट सहित अन्य मूलभूत सुविधा दुरूस्त रखें – कलेक्टर जिला कबीरधाम

Next post

ASHOKA BIRYANI NEWS: होटल अशोका बिरयानी के संचालक आरोपी के.के.तिवारी गिरफ्तार…. 2 कर्मचारी की मौत मामले में बड़ा एक्शन, सभी अशोका बिरयानी सील बंद….

Post Comment

error: Content is protected !!