×

शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे का विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित

शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे का विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित

img-20240821-wa00154620781931770414980 शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे का विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित

कवर्धा, 20 अगस्त 2024। शासकीय पॉलीटेक्निक के छात्र रोशन कोसे ने व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में उप-अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं। छात्र रोशन कोसे ने उक्त परीक्षा में 87 वां रैंक प्राप्त किया है। संस्था के प्राचार्य श्री विमल सिंह बिन्द ने उनके इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सफल छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रचार्य ने कहा कि हमारे संस्था के छात्र प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि संस्था में चल रहे काउंसिलिंग प्रक्रिया में पात्रता अनुसार भाग ले और संस्था में संचालित पाठ्यक्रमां में अध्ययन कर अपने भविष्य को नई दिशा दें। विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की सफलता ने यह साबित कर दिया कि ‘‘सफलता भी उन्ही को पसन्द करती है जो कड़ी मेहनत करने से नहीं डरते और वक्त ही अहमियत को समझते है।’’

Share this content:

Previous post

बंगाल व उत्तराखंड में हुवे बलात्कार और हत्या के ख़िलाफ़, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन रायपुर का कैंडल मार्च।

Next post

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का राजधानी के अस्पतालों में औचक निरीक्षण

error: Content is protected !!