×

मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 04 जुआडियान चढे पुलिस के हत्थे।

मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 04 जुआडियान चढे पुलिस के हत्थे।

img-20240722-wa00017773775779049238992 मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 04 जुआडियान चढे पुलिस के हत्थे।दिनांक 21/07/2024 थाना पंडरिया जिला कबीरधाम

 पंडरिया पुलिस की कार्यवाही
 मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 04 जुआडियान चढे पुलिस के हत्थे।
 जुआडियो से नगदी रकम 4000/-रूपये, 52 पत्ती तास,मोबाईल और मोटर सायकल को किया गया जप्त
 आरोपियो के विरूद्ध छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही

थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक महोदय कवर्धा डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा पंडरिया थाना क्षेत्रातंर्गत जुआ,सट्टा,आबकरी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में अपराधो पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है ,कि थाना पंडरिया में दिनांक 21.07-2024 को मुखबीर सूचना पर थाना पंडरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरपुर में कुछ जुआडियों द्वारा मुक्तिधाम में आम जगह पर ताश पत्ती से रूपये पैसे की हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक खेल खेल रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर *जुआ खेल रहे 04 जुआडियान 1. खेमलाल पिता स्व0 हुलास राम साहू उम्र 50 वर्ष साकिन भस्करा थाना चिल्फी जिला मुंगेली,2.मुकेश बंजारे पिता मुक्तावन उम्र 42 वर्ष साकिन मदनपुर थाना पंडरिया,3.धरम सिंह पिता बंधुराम जोशी उम्र 48 वर्ष साकिन मदनपुर थाना पंडरिया,4.मनोज साहू पिता मालिकराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन आंछीडोंगरी थाना चिल्फी जिला मुंगेली (छ.ग.)* को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया, तीन-चार जुआडी मौके से पुलिस को देख कर भाग गये, पकडे हुए जुआडियानो के *पास एंव फड से कुल जुमला रकम 4000/-रूपये ,52 पत्ती तास एवं 02 नग मोबाईल कीमती करीबन 15000रूपये,एक सफेद रंग की फट्टी और 06 नग मोटर सायकल 1.एचएफ डिलक्स क्र. सीजी 09 जेएन 8323,2.स्प्लेंडर प्लस क्रं.सीजी 28 जे 7496,3.एचएफ डिलक्स क्र.सीजी 09 जे 9123,4.पैश्न प्रो क्रं. सीजी 28 ई 0449,5.प्लेटिना क्रं. सीजी 28 एम 6307,6.एसपी 160सीसी होण्डा क्रं.सीजी 28 क्यू 2081 कीमती करीबन 200000/-रूपये कुल जुमला रकम 219000/-रूपये को जप्ती किया गया।* आरोपीयों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना पंडरिया में विधिवत कार्यवाही की गयी एवं फरार हुए जुआडियो की पता तलाश कर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. बलेश धुर्वे आरक्षक- ईश्वर चंद्रवंशी,राजू चंद्रवंशी,अभिषेक शर्मा,द्वारिका,आकाश भोई,भुनेश्वर,ओमप्रकाश,सुनील, शैलेन्द्र, नायक चमन सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!