×

कबीरधाम जिले में पहली बार वाहन चालकों का प्रमोशन शासकीय वाहन एवं परिजनों के समक्ष।

कबीरधाम जिले में पहली बार वाहन चालकों का प्रमोशन शासकीय वाहन एवं परिजनों के समक्ष।

IMG-20240619-WA0040 कबीरधाम जिले में पहली बार वाहन चालकों का प्रमोशन शासकीय वाहन एवं परिजनों के समक्ष।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा जिले के दो आरक्षक चालकों के कंधे पर फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक चालक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई।

पुलिस कप्तान द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को मुंह मीठा करा उज्जवल भविष्य के लिए दिया गया शुभकामनाएं।

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनंदगाँव छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2024 में जिला पुलिस कबीरधाम के दो आरक्षक चालक (एम.टी.) (1) आरक्षक चालक क्रमांक 81 यशवंत बैस,(2) आरक्षक चालक क्रमांक 256 अनिल कुमार सेन का प्रधान आरक्षक चालक (एम.टी.) के पद पर पदोन्नति हुआ है। जिन्हें आज दिनांक -19.06.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नवीन वाहन एवं पदोन्नत आरक्षकों के परिजनों के समक्ष पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार द्वारा एक-एक कंधे में फित्ती लगा कर प्रधान आरक्षक चालक के पद पर पदोन्नति प्रदान किया गया, साथ ही पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को स्वयं अपने हाथों से पुलिस कप्तान द्वारा मुंह मीठा कर पदोन्नति के लिए बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, एम.टी.ओ. श्री शोभाराम पटेल एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर पदोन्नति की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

img-20240619-wa00411722879474209367261-1024x682 कबीरधाम जिले में पहली बार वाहन चालकों का प्रमोशन शासकीय वाहन एवं परिजनों के समक्ष।

Share this content:

Previous post

रायपुर के पास आरंग में हुए मॉब लिंचिंग मामले में दो युवकों के बाद तीसरे सद्दाम कुरैशी की इलाज के दौरान हुई मृत्यु।

Next post

मॉब लिंचिंग मामले में हो रही लापरवाही को लेकर आरंग थाना पहुँचे विकास उपाध्याय, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ो कांग्रेसजनों के साथ आज घंटो थाना घेरा – विकास उपाध्याय

Post Comment

error: Content is protected !!