प्रधानमंत्री जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक बैगा बाहूल ग्रामों के लिए एक-एक जिला स्तरीय अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री जनमन योजना को बेहद गंभीरता से मॉनिटरिंग करें-कलेक्टर
कलेक्टर ने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली पीएम जनमन और महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
कवर्धा, 19 फरवरी 2024। राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल केन्द्र शासन की प्रधानमंत्री जनमन योजना का ग्राम स्तर पर ठोस क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहूल बोड़ला और पंड़रिया के हर बैगा बाहूल ग्रामों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक-एक जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में राज्य शासन से प्राप्त आदेश-दिशा निर्देशों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना राज्य शासन की सर्व प्राथमिकता में शामिल अहम योजना है। इस योजना का ग्राम स्तर पर प्रत्येक बैगा बाहूल ग्रामों में योजना में शामिल सभी विशेष कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम नोडल अधिकारी बनाए गए है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने ग्रामों को दौरा करने और वहां निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति परिवारों से संपर्क करे। इस योजना में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवन सहित सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों की पूरी संवेदनशिलता के साथ मॉनिटरिंग करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी बैगा हितग्राहियों से ग्राम स्तर पर संपर्क करें ओैर उनके लिए स्वीकृत पक्का आवास को पूरा करने में पूरा मार्गदर्शन दे। उन्होने कहा कि प्रत्येक ग्रामों में बड़ी संख्या में आवास की स्वीकृति मिली है। आवास निर्माण कार्यां में किसी प्रकार की कोताही या गड़बडी ना हो इसके लिए ग्राम स्तर पर काम करने वाले राजमित्रियों की पूरी जानकारी लेंगे।
बैठक में बताया कि कबीरधाम जिले के बोडला और पंडरिया विकासखण्ड में निवासरत बैगा परिवारों के लिए प्रथम चरण में 3554 आवासों की स्वीकृति दी गई है, इनमें 2996 पक्के आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 11 करोड़ 98 लाख रूपए जारी की गई है। कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला में 179 और पंडरिया के 77 गांवों में बैगा परिवारों की बाहुलता है। इन परिवारों के लिए बोड़ला विकासखण्ड में 2081 और पंडरिया विकासखण्ड में 1474 आवासों की स्वीकृति दी गई है। बैगा परिवारों को प्रथम चरण में 2996 आवासों आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। इसके अलावा योजना में इन गांवों में बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बैगा परिवारों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रूपए की राशि 4 किस्तों में दी जाएगी। साथ ही महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 95 दिनों का मजदूरी का भुगतान किया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में राज्य शासन मिले आदेश-दिशा निर्देश और आमजनों की योजनाओं और कार्यक्रमों से जु़ड़ी समस्याओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को टाइम लाईन में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबधित विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों में शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, उज्जवला योजना और श्रम विभाग में अंसगठित और संगठित पंजीकृत कर्मकारों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की क्रियान्यन और उनके मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उनके ग्रामों में पीएम जनमन योजना की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
थल सेना के अग्निवीर के लिए 22 मार्च तक कर सकते है आवेदन कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे समय सीमा की बैठक में जिले के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के सुनहने अवसर प्रदान करने और उन अवसरों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला रोजगार अधिकारी को आवश्ययक निर्देश दिए है। जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि अग्निवीर (थलसेना) के लिए 13 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक ऑनलाईन आवेदन लिया जाना है। कलेक्टर ने इसके लिए अधिक से अधिक शिक्षित युवाआें को रोजगार के अवसर को बताने और इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया है।
Share this content:
Post Comment