×

बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला….

बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला….

बोड़ला तहसीलदार ने आदेश निकालकर वक्फ बोर्ड की भूमि में निर्मित मुस्लिम क़ब्रस्तान गेट को तोड़वाया – मुस्लिम समाज पोंडी

पुलिस एवं तहसीलदार को गेट तोड़वाने में करना पड़ा भारी विरोध का सामना

कवर्धा :- आपको बता दे कि मिली जानकारी अनुसार, पोंड़ी मुस्लिम क़ब्रस्तान में कुछ ही दिन पूर्व अवैध बताकर भवन सेड के चारो ओर दीवाल को तोड़ा गया, अब उसी क़ब्रस्तान में गेट को भी आदेश निकालकर तोड़ दिया गया, जबकि उक्त भूमि 274/273 वक्फ बोर्ड में दर्ज है, वही उक्त भूमि में जो पिछले साल पक्की सड़क बनी हुई है, वो भी इसी रकबे में शामिल है,
वही इस मामले में शिकायत कर्ता द्वारा ये कहकर आवेदन दिया गया था, की इसमें जमात के पूर्व उपमुतवल्ली मुश्ताकुद्दीन द्वारा अवैध गेट निर्माण किया गया है, मुस्ताकुद्दीन के पास 29 फरवरी को नोटिस आया, जिसका जवाब उन्होंने दिया कि उक्त भूमि में मैने कोई अवैध गेट निर्माण नही बनवाया, मुस्लिम समाज के मुखिया होने के नाते समाज के आदेश के तहत निर्माण कराया है, एवं उक्त भूमि मुस्लिम क़ब्रस्तान के अंतर्गत है, एवं वक्फ बोर्ड में शामिल है, इसमे अतिक्रमण जैसी कोई बात नही है,
वही पटवारी ने भी रिपोर्ट में कही नही लिखा है कि यह गेट अवैध है, उन्होंने फेसिंग तार के अंदर निर्माण की बात कही है,
मुतवल्ली मुस्ताकुद्दीन ने बताया कि जवाब प्रस्तुत करने के बाद भी तहसीलदार ने आदेश निकाला है, आज सुबह 11 बजे भी उन्होंने कलेक्टर महोदय के कार्यालय में आवेदन दिया कि उक्त आदेश को रोका जाए, उस आवेदन में उन्होंने अवगत कराया है कि अवैध निर्माण नही है, बेवजह आरोप लगाया गया है,
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को तोड़ने का आदेश निकला, 12 मार्च शाम को उन्हें जानकारी मिली कि 13 मार्च को तोड़ने का आदेश है, उन्होंने कहा कि हटाने को लेकर भी उन्हें उचित समय नही दिया गया, एक तरफा कार्यवाही की गई, कोई सुनवाई कही नही हुई, जांच एवं सीमांकन उपरांत अगर गलत हो तो तोड़ लेने की कही भी कही गयी, किसी ने उनकी बात नही सुनी,
आज दल बल के साथ तहसीलदार बोड़ला द्वारा जेसीबी से उक्त निर्माण को हटाने को लेकर पहुंचने पर मुस्लिम समाज के विरोध का सामना करना पड़ा,

तहसीलदार एवं पुलिस प्रशाशन को क़ब्रस्तान गेट हटाने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी, काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थी, तहसीलदार एवं पुलिस प्रशाशन के विरोध में जमकर नारे बाजी भी हुई, तत्पश्चात समझाइस के बाद गेट को गिराया गया, अब सवाल यह उठता है कि क्या सिर्फ शिकायत कर देने से किसी भी निर्माण को अवैध कहकर कैसे गिराया जा सकता है? मुस्लिम समाज के पोंडी अध्यक्ष का कहना है की आदेश का जवाब देने के बावजूद भी एक तरफा बुलडोजर कार्यवाही की कैसे जरूरत पड़ी, मुस्लिम समाज का कहना है कि भवन की दीवार तोड़ने के बाद, गेट भी तोड़ देना क्या उचित है?, अब उक्त भूमि में मुर्दे मौजूद है अगर 274 एवं 273 भूमि जो वक्फ बोर्ड में दर्ज है अवैध है तो मुर्दों को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए आवेदन करेंगे.
मुस्लिम समाज गेट तोड़ने के बाद काफी असहज महसूस कर रही है, बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे, सैकड़ो साल पुरानी क़ब्रस्तान का ये हाल देखकर गमगीन होने को मजबूर है मुस्लिम समाज, उनका आरोप है की उनकी कही भी कोई सुनवाई नही हो रही है, पोंडी मुस्लिम समाज के मुतवल्ली (अध्यक्ष) का कहना है कि अब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही के खिलाफ वक्फ बोर्ड को सूचित कर हाई कोर्ट में मामले को लेकर याचीजा दायर करेगी समाज लगाएगी न्याय की गुहार।

Source by – pondi reporters

img-20240313-wa00186388379666056793371-1024x889 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....
img-20240313-wa00195308542934224540024-1024x768 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....
img-20240313-wa001244999726039169780-768x1024 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....
img-20240313-wa00135801810468045002527-768x1024 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....
img-20240313-wa00164083349146939707554-768x1024 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....
img-20240313-wa00148670999076628780054-768x1024 बोड़ला तहसीलदार के आदेश पश्चात पोंडी के मुस्लिम कब्रिस्तान के गेट पर हुई बल्डोज़र कार्यवाही, क्या था पुरा मामला....

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!