Big Breaking News, कवर्धा :- प्रोफेसर कॉलोनी स्थित हुए डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा 4th शादी को लेकर हुए विवाद के कारण हुई हत्या, आरोपी को रायपुर से हिरासत में लिया गया।
कवर्धा :- में बीते दिनों 25/02/2024 को एसपी कार्यालय के पास 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर में रविवार को मां और उसकी बेटी के खून से लथपथ लाश मिली। जिसके पश्चात इलाके में दहशत का माहौल बन गया। उस घर से बदबू आने की सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना पर रायपुर से फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके पश्चात घटनास्थल की जांच शुरू की गई। आप को बता दें की मिली जानकारी अनुसार मृतकों में एक मां पार्वती वैष्णव (58) और बेटी का नाम वसुंधरा (पिंकी) वैष्णव (38) बताया गया।
मामला कबीरधाम जिले के कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस मामले में घर के दो कमरों में मां-बेटी की लाशें अलग-अलग मिली थी, पड़ोसियों में से एक ने पुलिस को सूचना दी कि मोहल्ले के एक घर से अजीब बदबू आ रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा बंद था। बाद में रायपुर से फॉरेंसिक टीम के पहुंचने पर ताला तोड़कर मां-बेटी के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान काफी लोग जमा हो गये थे शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी।
हत्या की आशंका में पुलिस टीम जानकारी और सबूत जुटाने में बिना समय गवाएं जुट गई, जिसके पश्चात हत्या के आरोपी को महज 24 घंटे में पता लगा कर गिरफ्तार भी कर लिया गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आरोपी का नाम अश्वनी कुमार पांडे पिता शिव शंकर पांडे उम्र 40 वर्ष वार्ड नंबर 12 सिरगिट्टी बिलासपुर थाना सिरगिट्टी, जिला – बिलासपुर है, जिसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया, आरोपी के पास मृतिका के घर की चाबी और स्कूटी बरामद हुई, हत्या की वजह पूछे जाने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतिका की 4th शादी को लेकर विवाद पैदा हो गया जो की हत्या का कारण बना, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की 3 शादी पहले से हो चुकी थी, लेकिन किसी करण वश उनका तलाक हो चुका था, वह चौथी शादी करने वाली थी, और यही विवाद और हत्या का कारण बना।
Share this content:
Post Comment