×

कबीरधाम : थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही – स्थाई वारंटी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार

कबीरधाम : थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही – स्थाई वारंटी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार

image_editor_output_image-1093721858-1733830720964 कबीरधाम : थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही - स्थाई वारंटी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार

दिनांक 10.12.2024

कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने माननीय जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग के आदेश के तहत स्थाई वारंटी छबिलाल साहू (पिता गोकरन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल) को गिरफ्तार किया है। छबिलाल साहू ग्राम कोयलारी के सरपंच का प्रतिनिधि है और पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है।

माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट के तहत छबिलाल साहू पर चोलामंडलम मामले में कार्रवाई की जा रही थी। वह लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार बघेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार चंद्राकर के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान ने प्रधान आरक्षक सोनी रोहित साहू (377), आरक्षक केंद्र जांगड़े (509), आरक्षक संदीप शुक्ला (487) की टीम गठित की।

टीम द्वारा आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। आज दिनांक 10-12-2024 को ग्राम कोयलारी में दबिश देकर छबिलाल साहू को गिरफ्तार किया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

img-20241210-wa00037229260271521228647 कबीरधाम : थाना सिंघनपुरी जंगल की कार्यवाही - स्थाई वारंटी एवं सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार

Share this content:

Previous post

Breaking: गाजा में नासिर कॉम्प्लेक्स में अल तहरीर मातृ भवन के निदेशक अहमद अल-फर्रा ने कहा कि इजरायली कब्जे ने 3 महीने से गाजा में शिशु फार्मूला के प्रवेश को रोक रखा है, जिससे गंभीर संकट पैदा हो रहा है और बाजारों में कमी आ रही है।

Next post

कबीरधाम : हाईवा ट्रक ने टीवीएस लुना को मारी टक्कर, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

Post Comment

error: Content is protected !!