×

आबकारी विभाग, जिला कबीरधाम (छ.ग.) की आदर्श आचार संहिता में अन्य प्रांत की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

आबकारी विभाग, जिला कबीरधाम (छ.ग.) की आदर्श आचार संहिता में अन्य प्रांत की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही

IMG-20250205-WA0055 आबकारी विभाग, जिला कबीरधाम (छ.ग.) की आदर्श आचार संहिता में अन्य प्रांत की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही———————————–
1. कायम प्रकरण — 01
2. गिरफ्तार आरोपी — 01
3. जप्त मदिरा —
(1) 393 पेटी कुल 19650 नग पाव देशी मदिरा प्लेन नॉन ड्यूटी पैड (केवल मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु)
बाजार मूल्य – 13 लाख 75 हजार 500/- रुपए

(2) 100 पेटी कुल 5000 नग पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की नॉन ड्यूटी पेड (केवल मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु)
बाजार मूल्य – 6 लाख 75 हजार /- रुपए

4. कुल मदिरा — 4437 बल्क लीटर (24650 नग पाव) मदिरा बाजार मूल्य – *20 लाख 50 हजार 500/- रुपए

5. जप्त वाहन — स्वराज माजदा ट्रक वाहन क्रमांक MP09GH5531 वाहन का बाजार मूल्य – 20 लाख/- रुपए

6. कुल जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 40 लाख 50 हजार 500/- रुपए

7. आरोपी का नाम — राजेश जामरे पिता मोमलाल जामरे निवासी इन्दौर (मप्र)

8. घटना स्थल– आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप*

9. आबकारी अधिनियम की धारा- 34(1)क, 34(2),36, 59(क) के तहत कायम गैर जमानतीय प्रकरण

———————————–
अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत अवैध शराब के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य मे स्थानीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्य की अवैध शराब की संभावना को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी द्वारा आबकारी जांच चौकी एवं अंतर्राज्यीय सीमा के विभिन्न संवेदनशील मार्गों में अवैध शराब के विक्रय/ धारण/ परिवहन के विरूद्ध सघन जांच करने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी चिल्फी के समीप दिनांक 04.02.2025 को मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचनानुसार आरोपी राजेश जामरे पिता मोमलाल जामरे निवासी इन्दौर (मप्र) के वाहन स्वराज माजदा ट्रक वाहन क्रमांक MP09GH5531 से उपरोक्तानुसार 4437 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई एवं मदिरा समेत परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । वृत्त प्रभारी बोड़ला अभिनव कुमार रायजादा के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । कार्यवाही दौरान आबकारी उप निरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी, रामानंद दीवान, आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम, अमर पिल्ले, इम्तियाज खान, वाहनचालक डायमंड साहू, आबकारी जांच चौकी में तैनात सुरक्षा कर्मियों का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Share this content:

Previous post

कबीरधाम : आबकारी विभाग, कबीरधाम (छ.ग.) की अवैध कच्ची महुआ मदिरा के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही….

Next post

Breaking : गाजा के उत्तरी भाग में, जहाँ मलबे से जीवन को फिर से ढँक दिया गया है, एक बच्चा अपने घायल भाई को ले जाने वाली एक अस्थायी गाड़ी को धकेल रहा है। युद्ध में हार होती है, लेकिन वे जीवित रहने के लिए रास्ता बनाते हैं।

error: Content is protected !!