आबकारी विभाग जिला कबीरधाम की अन्य प्रांत की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही
1. कायम प्रकरण — 01
2. गिरफ्तार आरोपी — 01
3. जप्त कुल मदिरा — 1.5 बल्क लीटर व्हिस्की एवं 16.39 बल्क लीटर माल्ट
4. जप्त वाहन – टोयोटा इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक HR26EX2180. वाहन मूल्य – 25 लाख /- रू
5. . जप्त मदिरा का विवरण –
1. 02 नग सिंगलटन सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की (प्रत्येक 750ml)
2. 11 नग किंगफिशर अल्ट्रा बीयर केन (प्रत्येक 500 ml)
3. 11 नग Hoeggardn बीयर (प्रत्येक 330 ml)
4. 11 नग बीरा 91 बीयर (प्रत्येक 330 ml)
5. 11 नग कोरोना एक्स्ट्रा बीयर (प्रत्येक 330 ml)
(सभी मदिरा केवल उत्तर प्रदेश में विक्रय हेतु)
बाजार मूल्य — 31000 /- रू
6. धारा — 34(1) क, 34(2), 36 एवं 59(क) आब. एक्ट गैर जमानतीय प्रकरण
———————————–
अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् माननीय सचिव सह आयुक्त आर संगीता के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री जन्मेजय मोहबे तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती आशा सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय/धारण/परिवहन के विरूद्ध आबकारी विभाग कबीरधाम के वृत्त बोडला प्रभारी अभिनव रायजादा के नेतृत्व में आबकारी चेकपोस्ट चिल्फी में उक्त कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी, वृत्त स लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान, आरक्षक कमल मेश्राम, इम्तियाज खान, विद्या सिंह परमार, अमर पिल्ले, वाहनचालक राजेश कौशिक का विशेष योगदान रहा |
Share this content:
Post Comment