×

15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने लिया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा

15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने लिया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा

IMG-20241202-WA0008 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने लिया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करने कॉमन रिव्यु मिशन की डी ब्रीफिंग बैठक का आयोजन

रायपुर 25 नवम्बर 2024/
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 16वें कॉमन रिव्यू मिशन के 15 सदस्यीय मॉनिटरिंग दल ने प्रदेश के 2 ज़िलों गरियाबंद व जशपुर के भ्रमण उपरांत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव डॉ कौस्तुभ गिरी के मार्गदर्शन व केंद्रीय दल के डॉ. आशीष चक्रवर्ती के नेतृत्व में कॉमन रिव्यू मिशन का दल गरियाबंद एवं जशपुर जिले में जाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया ।

केंद्रीय दल द्वारा एम्स रायपुर के साथ गरियाबंद व जशपुर ज़िले कुल 25 स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया गया। केंद्रीय दल ने स्वास्थ्य अमले की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा प्रदायगी की दिशा में आमजन का स्वास्थ्य विभाग पर भरोसा प्रसंशनीय है । दल द्वारा आयुष्मान भारत शहीद वीर नारायण सिंह योजना व मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से लोगों को होने वाले लाभ की भी सराहना की । बैठक में शिशु और मातृ मृत्यु दर पर प्रभावी नियंत्रण पर जोर दिया साथ ही उन्होंने मातृत्व स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग को दुरुस्त करने के सुझाव दिए। किसी भी रोग के संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी उन बल दिया ।

टीम के द्वारा जिला गरियाबंद व जशपुर में दी जा रही सम्पूर्ण सेवा जैसे- ओपीडी, आईपीडी, कुष्ठ , टीकाकरण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, एनसीडी क्लिीनिक, आई.ओ.पी.डी., आई ऑपरेशन, 1099 मुक्तांजली वाहन, बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के साथ-साथ मातृत्व शिशु स्वास्थ्य वार्ड में जो सेवायें संचालित हो रही है, उनकी सराहना करते हुए बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव दिये गए ।

बैठक के अंत मे मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री विजय दयाराम के. द्वारा केंद्रीय दल को उनके भ्रमण के अनुभवों को राज्य से साझा करने व सुधार हेतु दिए गए सुझावों हेतु आभार व्यक्त किया और साथ ही केंद्रीय दल को विश्वास दिलाया कि संबंधित क्षेत्रों में पायी गई कमियों का शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा और इन जिलों की अच्छी प्रैक्टिस को अन्य जिलों में भी लागू कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।

Share this content:

Previous post

कबीरधाम : थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने का व्यापक अभियान

Next post

Breaking : संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायल द्वारा एक साल से अधिक समय तक इस क्षेत्र पर युद्ध छेड़ने के बाद, दुनिया भर में प्रति व्यक्ति सबसे अधिक विकलांग बच्चों की संख्या गाजा में है।

Post Comment

error: Content is protected !!