सामुदायिक पुलिसिंग : ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के ग्राम पटवा ने 05 अंकों से मारी बाजी
ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित छ.ग. के अन्य जिलों के 20 ने भाग लिया
पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री सतीष धुर्वे ने सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के निर्देश पर कबीरधाम जिले के अंतिम छोर, थाना चिल्फी अंतर्गत सुदूर वनांचल, अति नक्सल ग्राम माराडबरा में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री सतीष धुर्वे शामिल हुए। ग्राम माराडबरा छत्तीसगढ़ सीमा के सरहदी ग्राम एवं कान्हा नेशनल पार्क से लगा हुआ है। उप पुलिस अधीक्षक श्री धुर्वे ने उपस्थित खिलाडियों को खेल के महत्व बताएं और सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभाकानाएं दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपए का सहयोग राशि आयोजन समिति को दिया गया। ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 जनवरी को उप पुलिस अधीक्षक श्री धुर्वे द्वारा किया गया था, जिसका आज समापन हुआ।
ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम पटवा थाना गढ़ी जिला बालाघाट (एमपी) प्रथम स्थान प्राप्त कर खेल में विजेता बनी। विजेता टीम को उप पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार नगद शील्ड मोमेटो देकर सम्मानित किया। वहीं थाना चिल्फी अंतकर्गत ग्राम माराडाबारा की टीम उपविजेता बनी। उपविजेता टीम को 3 हजार रूपए नगद शील्ड मोमेंटो प्रदान किया गया। ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय ग्राम बाधाटोला को 2 हजार नगद, शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित छ.ग. के अन्य जिलों के 20 ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री सतीष धुर्वे ने वनांचलवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के कोई भी आपराधिक तत्व क्षेत्र में नजर आए तो पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते किसी बड़े अपराध को घटित होने से पूर्व टाला जा सके। उन्होनें साइबर अपराध से बचने के उपाय एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने आमजनों को एटीएम.का पासवर्ड नंबर गोपनीय रखने, जमीन संबंधी विवाद का निपटारा शांतिपूर्ण ढंग से करने, आवश्यकतानुसार नकदी रकम ही घर में रखने एवं बड़ी रकम को बैंक में जमा करने की सलाह दी।
Share this content:
Post Comment