×

कबीरधाम : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कबीरधाम : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

IMG-20250118-WA0006 कबीरधाम : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला कबीरधाम

कवर्धा, 18 जनवरी 2025। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस कबीरधाम एवं नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में “मेरा युवा भारत” के स्वयंसेवकों द्वारा सीन बोर्ड के माध्यम से नागरिकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना और यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना था।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के साथ यातायात विभाग से आरक्षक श्री राजेश महोबिया, आरक्षक श्री वीरेंद्र चंद्रवंशी, दुर्गेश साहू, सूरज निर्मलकर एवं पुनिराम यादव उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जनता को सड़क सुरक्षा का महत्व समझाया और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

img-20250118-wa00086728757901112959238 कबीरधाम : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Share this content:

error: Content is protected !!