×

अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन द्वितीय दिवस

अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन द्वितीय दिवस

IMG-20241006-WA0008-scaled अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन द्वितीय दिवस

अंतराष्ट्रीय जल सम्मलेन मे आज द्वितीय और अंतिम दिवस टिकाऊ क़ृषि व्यवहार और जल की उपयोगिता पर विचार रखे जायेंगे।नाम फाउंडेशन के श्री गणेश थोरात ज्ञान आधारित टिकाऊ क़ृषि और पानी सरक्षण पर अनुभव साझा करेंगे। इसी तरह मेगा फाउंडेशन के निमल राघवान रेन वाटर हरवेस्टिंग पर, वाटर इफेक्टिव तकनीक पर राजीव रंजन फाउंडर इकॉपरेनर, पुदुचेरी से सफलता की कहानी के रूप मे जलभिषेक को एक टूल रूप मे आशीष शर्मा वैज्ञानिक अपने विचार साझा करेंगे।
द्वितीय सत्र मे पानी पर चर्चा होंगी।अंतिम सत्र मे सामूहिक चर्चा और वाटर डिक्लेअरेशन होगा।

Share this content:

Previous post

पिपरिया खंड चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील, नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन….

Next post

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित गांव कुमान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Post Comment

error: Content is protected !!