×

पिपरिया खंड चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील, नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन….

पिपरिया खंड चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील, नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन….

image_editor_output_image-293460805-17188815506523181284243779076185 पिपरिया खंड चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील, नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन....कवर्धा – उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वनांचल क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर, इस स्वास्थ्य उपयोगी विशेष पहल के अंतर्गत नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक- 09-10-2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में होने जा रहा है जिसमे निम्न विशेषज्ञ जैसे- स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, दंत रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे बात किया जाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में तो सभी जनमानस के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तो कई बार हो गया है लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए निः शुल्क सोनोग्राफी मशीन द्वारा जांच की सुविधा पहली बार मिल रही है जिससे पिपरिया क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है अतः यहां के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी ने पिपरिया क्षेत्रवासियों से अपील की है की इस निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य उपयोगी शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल और समृद्ध बनाए।स्वस्थ, सुंदर जीवन जीबो अऊ खुशहाल रहीबो4cacfa9d476b423395d83acb175cbdfc6280191474480467511 पिपरिया खंड चिकित्सा अधिकारी ने की लोगों से अपील, नगर पंचायत पिपरिया में गर्भवती महिलाओं का निः शुल्क सोनोग्राफी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन....

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!