×

“कवर्धा विकासखंड सहित नगर पंचायत पिपरिया मे”

“कवर्धा विकासखंड सहित नगर पंचायत पिपरिया मे”

IMG-20240908-WA0010 "कवर्धा विकासखंड सहित नगर पंचायत पिपरिया मे"

⭐ आयुष्मान कार्ड महाभियान⭐
माननीय कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे महोदय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीएल राज सर जिला कबीरधाम के समीक्षा बैठक दिनांक 05.09.2024 में दिये गये आदेशानुसार नगर पंचायत पिपरिया में शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं सिकलसेल जांच अभियान के तहत् किया जाना हैं।
उक्त अभियान हेतु प्रथम चरण में दिनांक 09.09.2024 से 14.09.2024 तक निर्धारित ड्यूटी रोस्टर अनुसार समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5.30 तक अभियान का संचालन करते हुए छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं सिकल सेल जांच किये जाने हेतु रोस्टर अनुसार सीएचसी पिपरिया के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती हैं यह निः शुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा सिकलसेल जांच अभियान नगर पंचायत पिपरिया के पूरे 15 वार्डो में कैंप लगाकर किया जाना है जिसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री विनोद चंद्रवंशी जी ने नगर पंचायत पिपरिया के सभी 15 वार्डवासियों से अपील की है की सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ लेने हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे तथा निः शुल्क स्वास्थ्य लाभ ले। इस कार्यक्रम के तहत पुरे कवर्धा ब्लॉक के सभी गाँवो मे 9 सितंबर से 23 अक्टुबर के बीच आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जायेगा जिसकी सूचना सभी ग्रामीणों को मितानीनो एवं कोटवार के माध्यम से दिया जायेगा *आओ हम सभी आयुष्मान भारत कार्ड बनवाये , सभी अस्पतालो मे मुफ्त इलाज पाए*

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!