चोरी का सामान बेचने में सहयोग करने वाले आरोपी पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही, चोरी किये गये जेवरात किमती-4,52,000/रू बरामद….
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ0ग0
दिनांक 19.07.2024
चोरी किये गये जेवरात किमती-4,52,000/रू बरामद
विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही
गिरफ्तार आरोपी-
रवि कश्यप पिता स्व.शिवचरण कश्यप उम्र 27 साल साकिन संतोषी चौक वार्ड नं 08 बोड़ला थाना बोड़ला जिला कबीरधाम
प्रार्थी लखेश्वर चन्द्रवंशी निवासी कचहरी पारा कवर्धा द्वारा दिनांक 01/05/2023 को को रिपोर्ट दर्ज कराया की घर इसके घर में अज्ञात चोर द्वारा जेवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक- 275/2023 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था निर्देशानुसार आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया आसपास पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी दौरान कार्यवाही कर आरोपीगण दीपक चन्द्रवंशी प्रफुल्ल चन्द्रवंशी, अभिषेक चन्द्रवंशी को दिनांक 06.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उक्त आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चोरी किये सोने-चांदी के जेवरात को रवि कश्यप निवासी बोड़ला के माध्यम से विक्रय कराये है,रवि की लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसे विधिवत पूछताछ करने पर चोरी किये गये जेवरात को रतलाम म.प्र.के किसी ज्वेलरी दुकान में बेचना तथा कुछ गहने अपने पास बचाकर रखना बताया। आरोपी रवि कश्यप के कब्जे से 01 सोने का नेकलेस, 02 नग सोने का अंगूठी, 01 सोने के बिस्किट का टुकड़ा वजनी करीबन 6 ग्राम 1 जोड़ी चांदी का पायल, 01 नग चांदी का करधन वजनी करीब 500 ग्राम कुल कीमती 4,52,000/ रूपए जप्त है।आरोपी रवि कश्यप पिता स्व. शिवचरण कश्यप निवासी बोड़ला को आज दिनांक 19.07.2024 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड में माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
पूर्व में पुलिस ने करीब 27 लाख के ज्वेलरी, कार, स्क्युटी, टी वी बरामद किया आज चार लाख 52 हजार की ज्वैलरी बरामद किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
उनि-सुश्री शांता लकड़ा
सउनि- दर्शन साहू,चंद्रभूषण सिंह,
प्र.आर.- हिरेन्द्र प्रताप सिंह,शैलेंद्र चंद्रवंशी
Share this content:
Post Comment