लोहे के गमला स्टैंड को चोरी करने वाले आरोपी के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
थाना कवर्धा जिला-कबीरधाम, छ0ग0
दिनांक 18.07.2024
लोहे के गमला स्टैंड को चोरी करने वाले आरोपी के विरूद्व कवर्धा पुलिस की कार्यवाही
चोरी किये गये सामान चंद घण्टे में बरामद आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरूद्व पूर्व में भी चोरी के मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी-
(1) अमर सांवरा पिता नेहरू सांवरा उम्र 32 साल साकिन कॉलेज स्कुल के पीछे वार्ड नं.04 कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग.)
प्रार्थी गुरूदयाल सिंह फ्लोरा पिता स्व. हरभजन सिंह साकिन शासकीय कलेक्टर कालोनी क्वार्टर ई-5 कवर्धा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के लोहे का दरवाजा वजनी करीबन 10 किलोंग्राम किमती करीबन 1000 रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 474/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार(भा.पु.से.), अति.पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/क्राईम) श्री प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम द्वारा आसपास पतासाजी किया जा रहा था पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना मिला कि अमर संावरा चोरी किया हुआ लोहे की दरवाजा को अपने घर के पीछे छुपाकर रखा है कि सूचना पर संदेही का पता तलाश करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 18.07.2024 को आरोपी अमर सांवरा पिता नेहरू सांवरा उम्र 32 साल साकिन कालेज स्कूल के पीछे वार्ड नं.04 कवर्धा थाना कवर्धा के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पूर्व में आरोपी अमर सांवरा के विरूद्व अपराधिक मामले दर्ज है।
(01) अपराध क्रमांक 205/2016 धारा 379 भादवि
(02) इस्तगााशा क्रमांक-02/2016 धारा 403 भादवि
(03) इस्तगाशा क्रमांक-416/2023 धारा 107,116(3) जा.फौ.
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-
सउनि- बीरबल साहू,
आर0- हिरेन्द्र साहू, राजेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी,
Share this content:
Post Comment