चलती ट्रेन से गिरा बच्चा आई गंभीर चोटें, रजा यूनिटी फाउंडेशन ने तत्काल उपलब्ध कराई सहायता….
छत्तीसगढ़ : दिनांक 05/07/2024 को मरीज असद खान, पिता सिकंदर खान, उम्र 15 वर्ष, मसानगंज, बिलासपुर
के परिजनों द्वारा रजा यूनिटी फाउंडेशन के सदस्यो से सहायता मंगा गया की नागपुर से बिलासपुर की ओर अपने घर जा रहा था तो दुर्ग रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पहले उरला बस्ती के पास बच्चा चलती ट्रेन से गिर गया जिससे गंभीर चोट लगी थी और एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भेजा गया। रजा यूनिटी फाउंडेशन दुर्ग जिले की टीम वहां पहुंची जिसमें सुहेल असरफी, अशरफ खान, आसिफ खोकर, एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे और डॉक्टर से तत्काल बच्चे की चेकअप करवा के इलाज शुरू करवाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा बताया गया कि बच्चे की हालत बहुत गंभीर है उसक दोनो पैर टूट गया ह जांग की हड्डी बाहर आ गया और सर पर भी गंभीर चोट लगी है उनको हम रायपुर रिफर करेंगे इस बीच रजा यूनिटी फाउंडेशन दुर्ग जिले के टीम रायपुर की टीम से संपर्क करती है और इस घटना की जानकारी देती है।
रायपुर एम्स एंबुलेंस पहुंचती है और तत्काल इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू करवाते हैं जिसमें रायपुर टीम के जिम्मेदार मेंबर फहीम शेख, नसीम खान, जियाउद्दीन उपस्थित रहते हैं बच्चे को ऑपरेशन में जो खर्च लागत हुआ RUFC टीम के द्वारा किया गया। टीम के द्वारा किये गये मेहनत ओर प्रयास से बच्चा सही व सलामत है।
इस सहायता के लिए मरीज के परिजनो ने रज़ा यूनिटी फाउंडेशन का आभार प्रकट किया।
Share this content:
Post Comment