×

Big Breaking News ईरान ने इज़राइल पर दागी मिसाइल साथ ही ड्रोन से फौजी अड्डे को किया टारगेट

Big Breaking News ईरान ने इज़राइल पर दागी मिसाइल साथ ही ड्रोन से फौजी अड्डे को किया टारगेट

image_downloader_1713073894657857209679304432090-1024x719 Big Breaking News ईरान ने इज़राइल पर दागी मिसाइल साथ ही ड्रोन से फौजी अड्डे को किया टारगेट

आप को बता दें कि बीते दिनों पहले इज़राइल ने ईरानी दूतावास पर हमला कर दिया जिसमे ईरान के कमांडर की हत्या हुई, जिसके बात ईरान द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए इज़राइल पर हमला किया गया, इस हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बड़ गया है, जिस तरह इज़राइल के समर्थन में अमेरिका खड़ा रहता है उसी तरह मिली जानकारी अनुसार ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस बार ईरान के समर्थन में रूस एवं अन्य ईरान समर्थित देश ईरान के साथ खड़े है, जो की समय आने पर जवाबी कार्रवाई करते दिखेंगे।

आगे की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ

Share this content:

Post Comment

error: Content is protected !!